विकासखण्ड पन्ना में स्वरोजगार सम्मेलन एवं रोजगार मेला आयोजित

पन्ना 23 मई 18/विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई पन्ना में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मेले में रोजगार संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाहर से आयी हुई कम्पनियों की जानकारी देते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के आदि के माध्यम से भी युवाओं को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने कहा कि अपना स्वयं का उद्योग लगाकर एक उद्योगपति अपनी अलग पहचान बना सकता है। पन्ना जिला का हीरा जिस प्रकार चमकता है और विश्व में प्रसिद्ध है उसी प्रकार उन्होंने युवाओं से स्वयं का उद्योग लगाकर जिले को औद्योगिक क्षेत्र में हीरे की तरह चमकाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक ए.आर. रजक द्वारा स्वागत उद्बोदन एवं विभाग से संचालित हितग्राहीमूलक योजना के बारे में जानकारी बडी संख्या में पधारे विद्यार्थियों एवं आमजन को दी गई। लीड बैंक अधिकारी श्रीपी एल कोरी ने बैंक से संबंधित जानकारी एवं केन्द्र से संचालित योजनाएॅं स्टैण्ड अप और स्टार्ट अप योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा द्वारा वहाॅं उपस्थित सभी लोगों को स्वरोजगार एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं के हितलाभ के लिए प्रेरित किय

कार्यक्रम में उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश मोदी द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति आगे बढकर एक स्टार्टअप तैयार कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन द्वारा बाहर से आई हुई कंपनियों के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यार्थियों का अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार विभागों के द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टाॅल लगाए गए एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन मंचाशीन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, एनआरएलएम, तेजस्वनी, खाद्यी ग्रामोद्योग, अन्त्यावसायी, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई।

कार्यक्रम में वर्ष 2018-19 के लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कराए गए। रोजगार कार्यालय द्वारा बुलाई गयी 6 कंपनियों द्वारा 100 लोगों का चयन किया गया है एवं कुल 200 लोगों का रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीयन किया गया। मंच का संचालन प्राचार्य आई.टी.आई. बी.डी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बडी संख्या में विद्यार्थीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 267-1465

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति