
पन्ना 23 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 22 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला स्तरीय वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो कान्फ्रेन्स 25 मई को सुबह 8.30 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें कलेक्टर श्री खत्री कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से व्हीसी. के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील कार्यालयों के व्ही.सी. कक्ष में निर्धारित तिथि एवं समय पर बीएलओ तथा सुपरवाइजरों सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 260-1458
Comments
Post a Comment