पटवारी भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे
पन्ना 23 मई 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के दिए गए निर्देशानुसार जिले के लिए चयनित पटवारी भर्ती परीक्षा में 152 अभ्यर्थियों को डाक द्वारा काॅल लेटर भेजे गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि डाक विलम्ब/स्पष्ट पता न होने के कारण किसी को काॅल लेटर नही मिलता है तो वह काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें।
उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी 26 मई 2018 को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय के पास पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें। जिससे काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-253362 पर सम्पर्क कर सकते हैं एवं ईमेल आईडी ेसतचंद/उचण्दपबण्पद भी देख सकते हैं।
समाचार क्रमांक 258-1456
उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी 26 मई 2018 को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय के पास पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें। जिससे काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-253362 पर सम्पर्क कर सकते हैं एवं ईमेल आईडी ेसतचंद/उचण्दपबण्पद भी देख सकते हैं।
समाचार क्रमांक 258-1456
Comments
Post a Comment