अभियुक्तों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित
पन्ना 23 मई 18/थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के अपराध क्र. 78/91 धारा 395, 397 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण क्रमांक एचसीए 395/95 में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता रामपाल निवासी बडोरा थाना नागौद जिला सतना, नागेन्द्र सिंह पिता जानकी सिंह निवासी खरेही थाना नागौद, खर्ची लाल पिता लाल प्रसाद लोधी निवासी बडौरा थाना नागौद जिला सतना को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता रामपाल निवासी बडोरा थाना नागौद जिला सतना, नागेन्द्र सिंह पिता जानकी सिंह निवासी खरेही थाना नागौद, खर्ची लाल पिता लाल प्रसाद लोधी निवासी बडौरा थाना नागौद जिला सतना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 257-1455
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता रामपाल निवासी बडोरा थाना नागौद जिला सतना, नागेन्द्र सिंह पिता जानकी सिंह निवासी खरेही थाना नागौद, खर्ची लाल पिता लाल प्रसाद लोधी निवासी बडौरा थाना नागौद जिला सतना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 257-1455
Comments
Post a Comment