तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त

पन्ना 23 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 25 मई 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन वैष्णोदेवी जी के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि श्री हरीगोविन्द शर्मा पटवारी तहसील शाहनगर (9993712665) एवं श्री अविनाश चैरसिया पटवारी तहसील शाहनगर (7828232480) को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 270-1468

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित