मुख्यमंत्री जी के आगमन पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
पन्ना 03 अप्रैल 18/पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 अप्रैल 2018 को पन्ना आ रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के पन्ना कलेक्ट्रेट भवन के उद्घाटन समारोह में आगमन पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि व्ही.आई.पी. वाहनांे की पार्किंग न्यू-कलेक्ट्रेट भवन के पीछे रहेगी। अजयगढ चैराहा से सिटी पोस्ट आफिस की ओर बडे़ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग बायपास रोड पर बडी देवी मन्दिर के पास छात्रावास परिसर में रहेगी। अजयगढ चैराहा से कार्यक्रम स्थल मंे जाने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग आर.एस.एस. ग्राउंण्ड एवं उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में रहेगी। कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग जल संसाधन कार्यालय में रहेगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि वाहन पार्किंग व्यवस्था के अनुसार ही खडे़ करें।
समाचार क्रमांक 21-939
Comments
Post a Comment