मुख्यमंत्री आज आएंगे पन्ना लोकार्पण एवं शिलान्यास के संयुक्त कार्यक्रम में होंगे शामिल

पन्ना 03 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 अप्रैल 2018 को दोपहर 12.35 बजे हेलीकाॅफ्टर द्वारा हैली पेड (होमगार्ड ग्राउण्ड) पन्ना में आगमन होगा। जिसके बाद आमंत्रित अतिथि (सूची अनुसार) से मुख्यमंत्री जी से भेंट व स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आमंत्रित अतिथियों से भेंट के बाद मुख्यमंत्री जी का नवीन कलेक्ट्रेट परिसर पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण, भ्रमण एवं वृक्षारोपण किया जाएगा। तदोपरांत नवीन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंच के बाई ओर शिलान्यास/लोकार्पण के शिलालेख का पूजन एवं अनावरण, मुख्यमंत्री जी का मंच पर आगमन, सरस्वती पूजन, पं. दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण, कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री जी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके बाद सांसद जी, प्रभारी मंत्री जी एवं स्थानीय मंत्री का उद्बोधन होगा। 

उन्होंने बताया कि जिसके बाद मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन, मुख्यमंत्री जी द्वारा हितग्राहियों को चैक/सामग्री का वितरण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना द्वारा आभार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री जी जिला टीकमगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। 
समाचार क्रमांक 18-936

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति