रेत का अवैध उत्खनन करते पायी गयी जप्त 3 मशीनें होंगी राजसात कलेक्टर ने दिए नीलामी/निविदा प्रक्रिया के निर्देश
पन्ना 03 अप्रैल 18/अजयगढ क्षेत्र से विगत माहों के दौरान नदियों से मशीनों द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के विभिन्न प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिनमें मौके पर लिप्त पायी गयी मशीनों को जप्त कर लिया गया था। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने 14 जून 2017 को स्वीकृत रेत खदान ग्राम भीना (चांदीपाठी) जप्त की गयी (1) एलएनटी हुण्डई 215 एलसी-7, (2) एलएनटी हुण्डई 215 तथा (3) एलएनटी हुण्डई 215 एलसी-7 कुल 3 मशीनों को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 की कंडिका 3 में उल्लेखित प्रावधानों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजसात करने के आदेश पारित किए हैं। उन्होंने इन मशीनों को राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही के निर्देश जिला खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी पन्ना को दिए हैं।
समाचार क्रमांक 23-941
Comments
Post a Comment