जनसुनवाई-मौके पर मिली पात्रता पर्ची
पन्ना 03 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिलेभर के आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इन्हीं में से एक शिकायतकर्ता श्री जीवन लाल निवासी ग्राम धरवारा की समस्या का कलेक्टर द्वारा मौके पर निराकरण किया गया। शिकायतकर्ता की समग्र आईडी 44881257 को तत्काल खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्रदाय की गयी। पात्रता पर्ची पाकर श्री जीवनलाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
समाचार क्रमांक 20-938
Comments
Post a Comment