
पन्ना 04 अप्रैल 18/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार को पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित करोड़ों रूपये के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। नवीन संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट भवन की पट्टिका का अनावरण किया और रिबन काटकर भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट भवन एवं सम्पूर्ण परिसर का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने नये कलेक्टेªेट परिसर में कदम्ब का पौधरोपण भी किया। इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सुश्री कुसुमसिंह महदेले, प्रदेश की पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अद्ध्र्रघुमक्कड जनजाति कल्याण तथा महिला बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पन्ना जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराजसिंह यादव, कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी, आईजी श्री सतीश सक्सेना, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

समाचार क्रमांक 28-946
Comments
Post a Comment