मुख्यमंत्री आज आएंगे पन्ना मुख्यमंत्री आज करेंगे करोड़ों रूपये के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण
पन्ना 03 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 अप्रैल 2018 को पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान के मुख्य आतिथ्य में पन्ना जिले में मझगांय ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना (लागत रूपये 196.37 करोड) का शिलान्यास एवं नवीन कलेक्ट्रेट भवन (लागत रूपये 7.12 करोड) का लोकार्पण सहित कुल 320.32 करोड के कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रातः 10 बजे नवीन कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अद्ध्र्रघुमक्कड जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा महिला बाल विकास एवं प्रभारी मंत्री जिला पन्ना, सांसद खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र सिंह बागरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा, तथा जिला योजना समिति पन्ना सदस्य श्री सतानन्द गौतम उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 17-935
Comments
Post a Comment