मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रशिक्षण 5 अप्रैल को
पन्ना 03 अप्रैल 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा प्रसारित नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्यक्रम के पालन में 5 अप्रैल 2018 को जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। जिसके पालन में 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शासकीय छत्रसाल स्ना. महाविद्यालय कला भवन, बस स्टैण्ड के पास पन्ना में आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग से प्रशिक्षित श्री संजय दुबे तहसीलदार पवई एवं श्रीमती बबीता राठौर तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गहन प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु श्री रविप्रकाश खरे वरिष्ठ व्याख्याता डाईट एवं श्री रमजान खान वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना को दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक 24-942
Comments
Post a Comment