अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने वाली संस्था पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर


पन्ना 10 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अभिभावकों पर अनुचित दबाव बनाकर मनमानी फीस वृद्धि करने तथा किसी दुकान विशेष/स्थान से पाठ्य पुस्तकांे एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय किए जाने हेतु बाध्य करने पर संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं।

    इस संबंध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इन कृत्यों को गंभीरता से संज्ञान में लिया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों को जिनके द्वारा अभिभावकों से नियम के विरूद्ध फीस वसूलना पाया जाता है या अभिभावक पर अन्य किसी सामग्री क्रय हेतु किसी दुकान विशेष के लिए बाध्य किया जाता है तो ऐसी शालाओं को चिन्हित किया जाएगा। उनके विरूद्ध जांच प्रस्ताव तैयार कर मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

    उन्होंने केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी विद्यालयों को अपने सूचना पटल पर यह लेख करने के निर्देश दिए हैं कि ’’अभिभावक एनसीईआरटी से निर्धारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य सामग्री अपने स्वैच्छा से किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। साथ ही शासन के नियमानुसार फीस ली जा रही है।’’ कलेक्टर ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई शिकायत इस संबंध में सही पायी जाती है तो संबंधित संस्था के विरूद्ध मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 87-1005

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति