जिले के 204 शालाओं में लर्निंग आउट कम्स टेस्ट का होगा आयोजन लर्निंग आउट कम्स टेस्ट का आयोजन 11, 12 एवं 13 अप्रैल को

पन्ना 10 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार जिले में 204 शालाओं में कक्षा 4, 6 एवं 9 के भाषा एवं गणित विषय में ’’लर्निंग आउट कम्स टेस्ट’’ आयोजित किया जाना है। यह टेस्ट नीति आयोग भारत सरकार की पार्टनरशिप में आयोजित किया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वयक विष्णु कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इससे संबंधित बैठक का आयोजन 6 अप्रैल को डाइट पन्ना में किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी- आरएमएसए एवं एपीसी-अकादमिक की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही टेस्ट के आयोजन में एनजीओ से पार्टनरशिप कर रहे प्रतिभागी, चयनित शालाओं के प्राचार्य एवं एचएम भी उपस्थित रहे।

    उन्होंने बताया कि टेस्ट का आयोजन सभी विकासखण्डों में 11, 12 एवं 13 अप्रैल 2018 को कक्षा-4, 6 एवं कक्षा-9 के लिए किया जाना है। जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी ने सभी चयनित विद्यालयों के प्रधान अध्यापक से कहा है कि निर्धारित दिनांक को संबंधित कक्षाओं के अधिकतम छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। 
समाचार क्रमांक 81-999

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति