बलराम तालाब की मदद से रबी में भी उन्नत किस्म के गेंहू एवं चने की पैदावार कर रहे कौशल किशोर

पन्ना 10 अप्रैल 18/कृषक कौशलकिशोर दीक्षित पन्ना जिले के ग्राम लुधनी के निवासी हंै। वह पिछले कई वर्षो से अपनी पैतृक भूमि पर खेती करते आ रहे हैं। इनका कुल रकवा  7.15 हेक्टेयर है। कौशल बताते हैं कि वर्ष 2012-13 के पहले उनकी कृषि पूरी तरह वर्षा पर आधारित थी। अपनी जमीन पर देशी धान की किस्म छिटका विधि से बुवाई कर कृषि करते थे। जिसकी पैदावार आज की अपेक्षा बहुत ही कम थी।

    फिर एक दिन कृषक कौशलकिशोर अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल. उपाध्याय एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.के. मौर्य से मिले। उन्होंने कौशलकिशोर को बलराम तालाब योजना की जानकारी दी। साथ ही खेती के तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराया। जिसके बाद योजना की मदद से कौशलकिशोर ने अपने खेत में 68 मीटर ग् 34 मीटर ग् 3 मीटर आकार के बलराम तालाब का निर्माण कराया। उससे निकली हुई मिट्टी से ख्ेात की मेड तैयार कराई।

    कौशल किशोर बताते हैं कि पहले वह कृषि के लिए पूरी तरह वर्षा पर आश्रित थे और कृषि के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी के अभाव में अल्प पैदावार ले पाते थे। लेकिन अब वह छिटका विधि न अपनाकर रोपा विधि से खरीफ फसलों की पैदावार ले रहे हैं। साथ ही बलराम तालाब की मदद से रबी में भी भूमि की सिंचाई कर उन्नत किस्म के गेंहू एवं चने की फसल उगा रहे हैं। तालाब की मिट्टी से तैयार की गयी खेत की मेडों पर भी अरहर की फसल उगाते हैं। जिसमंे उन्हें अच्छी पैदावार प्राप्त हो जाती है। कृषक कौशलकिशोर कहते हैं कि सभी किसान भाई बलराम तालाब योजना का लाभ अवश्य लें और रबी के मौसम में भी फसलों की अच्छी पैदावार प्राप्त करें।
समाचार क्रमांक 77-995

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति