चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी प्रारंभ जिले में 8 स्थानों पर की जा रही है खरीदी

पन्ना 10 अप्रैल 18/पन्ना जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 10 अप्रैल से प्रारंभ कर दी गयी है। इसके लिए 8 स्थान/मण्डियां निर्धारित की गयी हैं। इन आठों स्थानों पर कुल 14 समितियों के माध्यम से चना, मसूर एवं सरसों की खरीद की जा रही है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि कृषि उपज मण्डी अजयगढ़ एवं कृषि उपज मण्डी रैपुरा को छोड़कर शेष 6 स्थानों पर 2-2 समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी पन्ना में प्रा.कृ.सा. समिति सिलधरा एवं अहिरगवा के माध्यम से खरीदी की जा रही है। इसी तरह कृषि उपज मण्डी देवेन्द्रनगर में प्रा.कृ.सा. समिति श्यामरडाडा एवं भिलसांय, कृषि उपज मण्डी पवई में प्रा.कृ.सा. समिति हथकुरी एवं बडखेडा, कृषि उपज मण्डी सिमरिया मेें प्रा.कृ.सा. समिति करिया एवं रैकरा, कृषि उपज मण्डी गुनौर में प्रा.कृ.सा. समिति हरद्वाही एवं छपरवारा तथा कृषि उपज मण्डी अमानगंज में प्रा.कृ.सा. समिति अमानगंज एंव पुरैना द्वारा खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जबकि कृषि उपज मण्डी अजयगढ़ में प्रा.कृ.सा. समिति मझगाय एवं कृषि उपज मण्डी रैपुरा में प्रा.कृ.सा. समिति खम्हरिया के माध्यम से खरीदी की जा रही है। उन्होंने सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र की मण्डियों में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने एवं खरीदी केन्द्रों पर होने वाली समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 84-1002

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति