ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो रेलवे लाईन कुल 14 ग्रामों मंे अवार्ड पारित, 19 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही जारी
पन्ना 12 अप्रैल 18/ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो (541 कि.मी.) नई
उन्हांेंने बताया कि तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव, तहसील पन्ना के ग्राम सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर एवं तहसील अजयगढ के ग्राम भापरतपुरकुर्मियान, सब्दुआ, डुंगरहो, पडरहा, कगरे का बारा, सिमराखुर्द, बडीरूध, माधौगंज की भूमिअर्जन के लिए धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। तहसील पन्ना के ग्राम रानीपुर, सरकोहा, जनकपुर (द्वितीय) एवं तहसील अजयगढ के ग्राम किशनपुर में धारा 19 की कार्यवाही प्रचलन में हैं। इस प्रकार कुल 14 ग्रामों में अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। शेष 19 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
समाचार क्रमांक 111-1029
बडी रेलवे लाईन निर्माण कार्य के लिए पन्ना जिले में भूअर्जन एवं अवार्ड की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि जिले के कुल 32 प्रभावित ग्रामों की निजी भूमि के अर्जन के लिए रेलवे विभाग से 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से तहसील देवेन्द्रनगर के 14 ग्रामों की कुल 81.13 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। इन ग्रामों में सिमरीवैश्य, नुनाही, बमुरी, रेमजीसागर, फुलदरी, फुलवारी, दुवाहिया, जिगदहा, भिलसांय, पिपरिया, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, बडौरा शामिल हैं।

समाचार क्रमांक 111-1029
बडी रेलवे लाईन निर्माण कार्य के लिए पन्ना जिले में भूअर्जन एवं अवार्ड की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि जिले के कुल 32 प्रभावित ग्रामों की निजी भूमि के अर्जन के लिए रेलवे विभाग से 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से तहसील देवेन्द्रनगर के 14 ग्रामों की कुल 81.13 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। इन ग्रामों में सिमरीवैश्य, नुनाही, बमुरी, रेमजीसागर, फुलदरी, फुलवारी, दुवाहिया, जिगदहा, भिलसांय, पिपरिया, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, बडौरा शामिल हैं।
Comments
Post a Comment