जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों पर क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त
पन्ना 12 अप्रैल 18/जिले में चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य जारी है। उपज की गुणवत्ता निर्धारण (एफएक्यू) के लिए नेफेड इन्दौर द्वारा जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों पर क्वालिटी कन्ट्रोलर नियुक्त किए गए हैं। इनके द्वारा उपार्जित उपज का गुणवत्ता परीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद ही परिवहन चालान आॅनलाईन किया जा सकेगा। गुणवत्ता निर्धारण उपज भण्डारण के बाद वेयर हाउस में रसीद के आधार पर कृषक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी गुनौर में श्री अवधेश कुमार सोनी (9165921857) को क्वालिटी कन्ट्रोलर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह कृषि उपज मण्डी अजयगढ में श्री श्यामबाबू पटेल (9165717257), देवेन्द्रनगर में श्री अयोध्या प्रसाद पटेल (9630460829), पन्ना में श्री कुलदीप सिंह यादव (9713843419), पवई में श्री बाबूलाल अहिरवार (9752870361), सिमरिया में श्री रामजी पटेल (7880499524), अमानगंज में श्री नीलेश साहू (9399208056) एवं कृषि उपज मण्डी रैपुरा में श्री नाथूराम अहिरवार (8435393307) को क्वालिटी कन्ट्रोलर नियुक्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए किसान भाई मोबाईल एसएमएस प्राप्ति के बाद ही खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज के विक्रय के लिए आएं।
समाचार क्रमांक 108-1026
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी गुनौर में श्री अवधेश कुमार सोनी (9165921857) को क्वालिटी कन्ट्रोलर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह कृषि उपज मण्डी अजयगढ में श्री श्यामबाबू पटेल (9165717257), देवेन्द्रनगर में श्री अयोध्या प्रसाद पटेल (9630460829), पन्ना में श्री कुलदीप सिंह यादव (9713843419), पवई में श्री बाबूलाल अहिरवार (9752870361), सिमरिया में श्री रामजी पटेल (7880499524), अमानगंज में श्री नीलेश साहू (9399208056) एवं कृषि उपज मण्डी रैपुरा में श्री नाथूराम अहिरवार (8435393307) को क्वालिटी कन्ट्रोलर नियुक्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए किसान भाई मोबाईल एसएमएस प्राप्ति के बाद ही खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज के विक्रय के लिए आएं।
समाचार क्रमांक 108-1026
Comments
Post a Comment