जिले में 7 नवनियुक्त नायब तहसीलदार पदस्थ
पन्ना 12 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के आदेशानुसार पन्ना जिले में 7 नवनियुक्त तहसीलदारों की पदस्थापना की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन नवनियुक्त नायब तहसीलदारों की पदस्थापना 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर किए जाने के फलस्वरूप जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ किया गया है। परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन को तहसील पन्ना में एवं सुश्री आस्था चडार को तहसील देवेन्द्रनगर (ककरहटी) में पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री संदीप गौड एवं श्री आकाश नीरज को तहसील शाहनगर, श्री उमेश तिवारी को तहसील पवई, श्री अतुल कुमार सोनी एवं श्री धीरज कुमार गौतम को तहसील अजयगढ़ में पदस्थ किया गया है। सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना की वेतन तहसील पवई में रिक्त पद के विरूद्ध आहरित होगी।
समाचार क्रमांक 112-1030
समाचार क्रमांक 112-1030
Comments
Post a Comment