मंत्री सुश्री महदेले ने दी उपचार सहायता
पन्ना 05 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 67 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 34 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम मठली निवासी मंदी गौड, बेनीसागर पन्ना निवासी आकाश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, श्वेता कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, खेजरा मंदिर निवासी संतोष कुमार कुशवाहा, जगात चैकी निवासी मांशी शर्मा, ग्राम बनहरीकला निवासी जमुना, नीरज, ग्राम गहरा निवासी राकेश कुमार गोंड, अरूण कुमार गोंड, जनवार की सतसई गोड तथा राजकुमार गोड को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है।
इसी प्रकार जगात चैकी निवासी श्याम बाई यादव, रानीगंज निवासी पिंकी यादव, जगात चैकी निवासी सखियारानी, आगरा निवासी इकबाल, सायरा बानो, बेनीसागर निवासी जासमीन खान, अफरीन खान, ग्राम मनौर के नत्थू गोड, ग्राम कोटा की गुलाईया गोड, आगरा मोहल्ला निवासी बालकिशन कुशवाहा, पूना बाई कुशवाहा, जनकपुर निवासी जमीला खातून, आगरा मोहल्ला निवासी अमीन खान, महेश कोंदर, रहीस शेख, ग्राम पटीबजरिया निवासी श्याम बाई गोड, रानीगंज निवासी नंदनी गोड, भरत गोड तथा रानीबागपुरवा निवासी बेजु गोड 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम मोहनपुरवा निवासी रूपाली गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ग्राम कुडार निवासी मुकेश गोड, मनीष आदिवासी, ग्राम शाहपुर के श्रीराम गोड, वीरन गोड, ग्राम पटी बजरिया निवासी मनसिया गोड, रूकमन बाई गोड, इटवाखास निवासी मंगोटी गोड, ग्राम कुष्णा कल्याणपुर निवासी सक्कू गोड, ग्राम खिरवा इटवाखास निवासी रत्तू गोड, श्रीकेश गोड, बेनीसागर निवासी गफ्फार मंसूरी, आगरा मोहल्ला निवासी अमीनन बानो, बेनीसागर निवासी सलमा, बीडी कालोनी निवासी रेहाना बानो, आगरा मोहल्ला निवासी मुस्ताक मोहम्मद, मोहनपुरा निवासी हसीना बेगम को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
ग्राम कृष्णा कल्याणपुर निवासी पतीया गोड, इटवाखास निवासी लक्खू गोड, इटवाकला निवासी कल्पना गोड, रतिया बाई गोड, तिजिया बाई गोड, राजा बाई, केशकली, इमरत बाई गोड, बडी बाई, समरती आदिवासी, हाकिमा बाई, सखी बाई ग्राम नयापुरवा के सागर आदिवासी, ग्राम चैपरा निवासी तुलसा गोड, ग्राम मेघवा निवासी छिन्जा बाई, ग्राम भवानीपुर निवासी सिया बाई गोड, उमरी की पुसिया बाई, इटौरा की मुन्नी गोड, उमरी के छक्कू गोड, शाहपुर निवासी शीला गोड, उमरी निवासी नन्हिया गोड, सारंगपुर के अनेश गोड, मुन्नी बाई, तिलगवां की दुलारी गोड, शाहपुर की रत्ति बाई तथा बडा बाजार पन्ना निवासी रामसुधा गोड को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 24-611
इसी प्रकार जगात चैकी निवासी श्याम बाई यादव, रानीगंज निवासी पिंकी यादव, जगात चैकी निवासी सखियारानी, आगरा निवासी इकबाल, सायरा बानो, बेनीसागर निवासी जासमीन खान, अफरीन खान, ग्राम मनौर के नत्थू गोड, ग्राम कोटा की गुलाईया गोड, आगरा मोहल्ला निवासी बालकिशन कुशवाहा, पूना बाई कुशवाहा, जनकपुर निवासी जमीला खातून, आगरा मोहल्ला निवासी अमीन खान, महेश कोंदर, रहीस शेख, ग्राम पटीबजरिया निवासी श्याम बाई गोड, रानीगंज निवासी नंदनी गोड, भरत गोड तथा रानीबागपुरवा निवासी बेजु गोड 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम मोहनपुरवा निवासी रूपाली गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ग्राम कुडार निवासी मुकेश गोड, मनीष आदिवासी, ग्राम शाहपुर के श्रीराम गोड, वीरन गोड, ग्राम पटी बजरिया निवासी मनसिया गोड, रूकमन बाई गोड, इटवाखास निवासी मंगोटी गोड, ग्राम कुष्णा कल्याणपुर निवासी सक्कू गोड, ग्राम खिरवा इटवाखास निवासी रत्तू गोड, श्रीकेश गोड, बेनीसागर निवासी गफ्फार मंसूरी, आगरा मोहल्ला निवासी अमीनन बानो, बेनीसागर निवासी सलमा, बीडी कालोनी निवासी रेहाना बानो, आगरा मोहल्ला निवासी मुस्ताक मोहम्मद, मोहनपुरा निवासी हसीना बेगम को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
ग्राम कृष्णा कल्याणपुर निवासी पतीया गोड, इटवाखास निवासी लक्खू गोड, इटवाकला निवासी कल्पना गोड, रतिया बाई गोड, तिजिया बाई गोड, राजा बाई, केशकली, इमरत बाई गोड, बडी बाई, समरती आदिवासी, हाकिमा बाई, सखी बाई ग्राम नयापुरवा के सागर आदिवासी, ग्राम चैपरा निवासी तुलसा गोड, ग्राम मेघवा निवासी छिन्जा बाई, ग्राम भवानीपुर निवासी सिया बाई गोड, उमरी की पुसिया बाई, इटौरा की मुन्नी गोड, उमरी के छक्कू गोड, शाहपुर निवासी शीला गोड, उमरी निवासी नन्हिया गोड, सारंगपुर के अनेश गोड, मुन्नी बाई, तिलगवां की दुलारी गोड, शाहपुर की रत्ति बाई तथा बडा बाजार पन्ना निवासी रामसुधा गोड को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 24-611
Comments
Post a Comment