सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वितरित किए गए पीपीओ

पन्ना 05 मार्च 18/जिला पेंशन अधिकारी टी.एन. टेकाम ने बताया है कि माह फरवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को समयसीमा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में प्रभारी कलेक्टर श्री अशोक ओहरी एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि इन्द्रविक्रम सिंह सहा. मान. जल संसाधन संभाग पवई, अब्दुल बहीद एमपीडब्ल्यू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, श्रीमत स्नेहलता सोनी एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना तथा तालिब बेग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को पीपीओ वितरित किए गए। इसी प्रकार रामपाल वर्मा उश्रेशि. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ, महेन्द्र कुमार गोले उत्तर वनमण्डल पन्ना, छेदी लाल सेन प्रधान आरक्षक पुलिस अधीक्षक पन्ना, रामसेवक प्रजापति प्रअप्राशा. प्रा.शा.बा.उमावि देवेन्द्रनगर, श्रीमती सावित्री गंगेले प्रअप्राशा प्रा.शा.बा. उमावि देवेन्द्रनगर तथा रामनरेश बागरी प्रअप्राशा. प्रा.शा. आर.एस. गर्ग कन्या उमावि देवेन्द्रनगर को पी.पी.ओ. वितरित किए गए।
समाचार क्रमांक 18-605

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति