भूतपूर्व सैनिकों की महारैली 9 मार्च को
पन्ना 05 मार्च 18/भूतपूर्व सैनिकों की महारैली 9 मार्च को जीत स्टेडियम तीन ईएमई सेन्टर बैरागढ़ भोपाल में आयोजित की गई है। जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार को आमंत्रित किया गया है। इस रैली में स्वास्थ्य शिविर, कैन्टीन सुविधा तथा पेंशन डॉक्यूमेंट में सुधार भी किया जाएगा। इसके साथ ही महारैली में भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
समाचार क्रमांक 28-615
समाचार क्रमांक 28-615
Comments
Post a Comment