उद्यानिकी विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन संबंधी प्रषिक्षण 7 मार्च से

पन्ना 05 मार्च 18/उद्यानिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तर पर 07 मार्च से 13 मार्च तक आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान पन्ना (पुराना पन्ना) में आयोजित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन प्रषिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्री के.पी. सिंह एवं श्री रोहित सेनी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण में जिले के पन्ना, अजयगढ, गुनौर, पवई, षाहनगर से 50 कृषकों को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा।

उद्यानिकी विभाग पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में मधुमक्खी पालन होने से पौष्टिक आहार के रूप में प्रचुर मात्रा में शहद उपलब्ध होगा तथा शहद का निर्यात की सम्भावना बनेगी। इससे रोजगार के अवसर बढने के साथ-साथ कुटीर उद्योग भी स्थापित कर सकंेगे। अप्रत्यक्ष रूप से 77 प्रतिषत परागण की क्रिया मधुमक्खियों द्वारा किया जाता है। मधुमक्खी परागण द्वारा फसलों में 20 से 80 प्रतिषत तक उत्पादन में वृद्वि होती है, मधुमक्खी किसान की मित्र है। उन्होंने सभी किसानों से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 26-613

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति