मधुमक्खी पालन संबंधी प्रषिक्षण आज
पन्ना 06 मार्च 18/उद्यानिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तर पर 07 मार्च से 13 मार्च तक आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान पन्ना (पुराना पन्ना) में आयोजित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन प्रषिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्री के.पी. सिंह एवं श्री रोहित सेनी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण में जिले के पन्ना, अजयगढ, गुनौर, पवई, षाहनगर से 50 कृषकों को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग पन्ना ने सभी किसानों से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 31-618
Comments
Post a Comment