मंत्री सुश्री महदेले ने 44 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 06 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 44 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 32 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी मीरा चैधरी, उर्मिला कुशवाहा, रानीबाग निवासी सरोज कुशवाहा, ग्राम मठली में भादुरी मण्डल, कुंवजन के अमर साहा, जमुनहाई के बिन्दा साहा, बकुली राय, बलराम डे, अमानगंज की ममता रैकवार, ग्राम राजापुर की तुलसी पाल, ग्राम पुखरा की फूला देवी, ग्राम मडैयन की रामसखी बाई, नत्थूलाल कुशवाहा तथा विमला बाई को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार बेनीसागर की सुशीला कुशवाहा, टिकुरिया के धीरेन्द्र प्रजापति, ग्राम उमरी के नरेन्द्र कुमार पटेल, जगात चैकी के नितिन शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, टिकुरिया के रंजन प्रसाद पटेल, ग्राम मधौगंज के रामबाबू साहू, ग्राम शानगुरैया के संतोष कुमार बर्मन, ग्राम बहादुरगंज के भूपेन्द्र कुमार जाटव, माधौगंज के संदीप कुमार साहू, ग्राम मोहनपुरवा की लीलादेवी यादव तथा ग्राम मोहनपुरवा की मोनिका यादव को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
ग्राम बनहरीकला की जमुना बाई, पूजा यादव, अजयगढ निवासी किशोरीलाल तिवारी, भूपेन्द्र कुशवाहा, ग्राम छतैनी के लक्ष्मण सेन, ग्राम लामी की सुनीता साहू, किशोरगंज निवासी जावेद मोमिन, जगात चैकी के रविन्द्र रजक, राहुल बर्मन, माया चैधरी, बेनीसागर के आशीष चुटेले, ग्राम कुल्हुवा के सौरभ कुमार राय, राहुल सिंह खंगार, ग्राम तिलगवां के सहोद्रा बाई, पन्ना निवासी केशकली बर्मन, ग्राम तिलगवां के लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, बेनीसागर निवासी राहूल बर्मन तथा गुलाचयी मोहल्ला निवासी अरविन्द कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 39-626
Comments
Post a Comment