माह मार्च में लगेंगे महिला/पुरूष नसबंदी शिविर
पन्ना 06 मार्च 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई, शाहनगर को माह मार्च 2018 में पुरूष एवं महिला फिक्स डे नसबंदी कैम्प निर्धारित तिथियों में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अपने-अपने क्षेत्र की आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को कैम्प की जानकारी अनिवार्य रूप से नोट कराएं। उन्होंने बताया है कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक मंगलवार को गुनौर में, प्रत्येक बुधवार एवं देवेन्द्रनगर एवं शाहनगर में, प्रत्येक गुरूवार को पवई में, प्रत्येक शुक्रवार को अजयगढ़ में तथा प्रत्येक शनिवार को पवई, अमानगंज तथा शाहनगर में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि नसबन्दी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबन्दी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से दें। जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके।
समाचार क्रमांक 36-623
Comments
Post a Comment