जल उपभोक्ता संस्थाओं का निर्वाचन 11 मार्च को

उन्होंने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जाएगी। मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ 10 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे तहसील कार्यालय शाहनगर से मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान एवं मतगणना समाप्ति उपरांत समस्त निर्वाचन सामग्री तहसील कार्यालय शाहनगर में जमा करेंगे।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा मतगणना कार्य हेतु आवश्यक सुरक्षा बल अतिरिक्त तहसीलदार/निर्वाचन अधिकारी शाहनगर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के साथ आवश्यक लगाने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 34-621
Comments
Post a Comment