वन विभाग द्वारा बन्दर पकडने की कार्यवाही प्रारंभ
पन्ना 21 फरवरी 18/अनुविभागीय अधिकारी दक्षिण वन मण्डल श्री हेमन्त यादव ने बताया कि शाहनगर क्षेत्र में बन्दरों के आतंक को देखते हुए विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पिछले 3 दिनों में कुल 33 बन्दरों को पकडा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही शाहनगर एवं मथुरा वन क्षेत्र की टीम द्वारा 18 फरवरी से प्रारंभ की गयी है। जिसके अन्तर्गत 18 फरवरी को 15 तथा 19 फरवरी को 5 एवं 20 फरवरी को 13 बन्दर पकडे गए हैं।
समाचार क्रमांक 193-473
समाचार क्रमांक 193-473
Comments
Post a Comment