प्राचार्यो की बैठक आज
पन्ना 21 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछडा वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आवास सहायता योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। यह बैठक 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल पन्ना, समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं पवई, प्राचार्य डाईट पन्ना एवं प्राचार्य आईटीआई पन्ना/गुनौर/मोहन्द्रा से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 198-478
समाचार क्रमांक 198-478
Comments
Post a Comment