गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने अधिकारी कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 21 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च से आयोजित हो रही हैं। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों को थाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने बताया है कि थाना कोतवाली पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, पुलिस चैकी बराछ के लिए राजस्व निरीक्षक तहसील पन्ना जमुना प्रसाद रावत, पुलिस चैकी ककरहटी के लिए प्र.नायब तहसीलदार ककरहटी लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पुलिस थाना देवेन्द्रनगर में तहसीलदार देवेन्द्रनगर पन्ना लाखन सिंह चैधरी, पुलिस थाना बृजपुर में प्र. नायब तहसीलदार बृजपुर विनोद पाठक, पुलिस चैकी पहाडीखेरा में श्रम निरीक्षक पन्ना यू.सी. शर्मा, पुलिस थाना सलेहा में प्र. नायब तहसीलदार सलेहा रामनरेश गौतम, पुलिस थाना गुनौर में तहसीलदार गुनौर एम.पी. उदैनिया, पुलिस चैकी महेबा में प्र.नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार प्रजापति, पुलिस थाना अमानगंज में प्र. तहसीलदार अमानगंज रविन्द्र सिंह, पुलिस थाना पवई में तहसीलदार पवई संजय दुबे, पुलिस थाना सिमरिया में प्र.नायब तहसीलदार सिमरिया एल.पी. रावत, पुलिस थाना सुनवानी कला में प्र.नायब तहसीलदार सुनवानी रतन सिंह तथा पुलिस चैकी कल्दा में प्र.नायब तहसीलदार कल्दा राजकुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस चैकी मोहन्द्रा में राजस्व निरीक्षक पवई कृष्ण कुमार शर्मा, पुलिस थाना शाहनगर में प्र.तहसीलदार शाहनगर मंगलेश्वर सिंह, पुलिस चैकी बोरी में प्र.नायब तहसीलदार बिसानी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस चैकी हरदुआ खम्हरिया में प्र.नायब तहसीलदार हरदुआ महराज सिंह, पुलिस थाना रैपुरा में तहसीलदार रैपुरा ऋषि नारायण सिंह, पुलिस चैकी बीरा में प्र.नायब तहसीलदार बीरा कमल किशोर शर्मा, पुलिस थाना अजयगढ में तहसीलदार अजयगढ राजेन्द्र मिश्र, पुलिस चैकी खोरा में प्र.नायब तहसीलदार धरमपुर शारदा प्रसाद सोनी, पुलिस चैकी नरदहा में अनु. अधि. लोक निर्माण विभाग अजयगढ एम.के. गुप्ता, पुलिस चैकी चंदौरा में कृषि विकास अधिकारी अजयगढ जग प्रसाद सिंह तथा पुलिस चैकी हनुमतपुर में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग अजयगढ डी.एम. मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि नियुक्त अधिकारी मण्डल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 202-482

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति