गेंहू उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
पन्ना 21 फरवरी 18/गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में गेंहू उपार्जन वर्ष 2018-19 के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि बैठक में कलेक्टर द्वारा खरीदी केन्द्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों, सहकारिता विभाग, बैंक अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से संयुक्त चर्चा करते हुए उपार्जन केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कृषकों से संबंधित आवश्यक सूचनाएं फ्लेक्स तैयार कर प्रदर्शित की जाएं। कृषकों को विक्रय किए गए उत्तम गुणवत्ता (एफएक्यू) गेंहू के एवज में धनराशि का भुगतान अबिलम्व किया जाए। उपार्जन केन्द्रों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था टेन्ट लगाकर की जाए।
बैठक में कलेेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्र पर गेंहू लाने वाले कृषकों के नाम, पता, वाहन का प्रकार एवं क्रमांक तथा लायी गयी गेंहू की मात्रा पृथक से रजिस्टर संधारित करें। जिसमें संबंधित कृषक के हस्ताक्षर की कराए जाएं। संधारित किए गए रजिस्टर के क्रमानुसार वितरण के साथ कृषकों को तत्काल टोकन पत्र वितरित किए जाएं। जिसमें उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित आपरेटर के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से हों। टोकन पुस्तिका की प्रमाणित प्रतियां महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना द्वारा सत्यापित की जाएगी। उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के साथ किसी भी तरह की धोखाधडी स्वीकार नही की जाएगी। नोडल अधिकारी इन केन्द्रों पर नियमानुसार गेंहू का उपार्जन सुनिश्चित करें। सतत परिवेक्षण कर प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जानकारी जिला खाद्य कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित सहकारिता एवं बैंक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 201-481
बैठक में कलेेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्र पर गेंहू लाने वाले कृषकों के नाम, पता, वाहन का प्रकार एवं क्रमांक तथा लायी गयी गेंहू की मात्रा पृथक से रजिस्टर संधारित करें। जिसमें संबंधित कृषक के हस्ताक्षर की कराए जाएं। संधारित किए गए रजिस्टर के क्रमानुसार वितरण के साथ कृषकों को तत्काल टोकन पत्र वितरित किए जाएं। जिसमें उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित आपरेटर के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से हों। टोकन पुस्तिका की प्रमाणित प्रतियां महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना द्वारा सत्यापित की जाएगी। उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के साथ किसी भी तरह की धोखाधडी स्वीकार नही की जाएगी। नोडल अधिकारी इन केन्द्रों पर नियमानुसार गेंहू का उपार्जन सुनिश्चित करें। सतत परिवेक्षण कर प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जानकारी जिला खाद्य कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित सहकारिता एवं बैंक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 201-481
Comments
Post a Comment