बाल विकास परियोजना द्वारा चलाया जा रहा है स्नेह शिविर चलाया जाएगा चतुर्थ चरण का स्नेह शिविर 24 तक
पन्ना 21 फरवरी 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि कुपोषण से प्रबंधन हेतु समुदाय आधारित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की दर्ज पर प्रत्येक त्रैमास में 12 दिवसीय स्नेह शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों को शामिल कर 12 दिवस तक चिन्हांकि केन्द्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि वर्तमान में पन्ना जिले की 05 बाल विकास परियोजना में चतुर्थ चरण का स्नेह शिविर 12 से 24 फरवरी 2018 तक 261 चिन्हांकित बच्चों हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे परियोजना पन्ना ग्रामीण के ग्राम बिल्हा, इटवातिरहा, मझगवां-2, सिलधरा-2, देवरी, परियोजना गुनौर के अन्तर्गत ककरहटा, सुगरहा, सनौरा, दवेगांव, रिछौडा, बरौहा, सिल्हा, मेहगुवां, मडैयन, परियोजना अजयगढ के ग्राम धरमपुर, बडीरूद, बजरंगपुर, परियोजना पवई के ग्राम मनकी, करही, सुनवानी खुर्द, परियोजना पन्ना नवीन के केन्द्र क्र. 30, 05 एवं परियोजना शाहनगर के ग्राम आमा में स्नेह शिविर आयोजित किया जा रहा है। स्नेह शिविरों के समापन पश्चात 06 माह तक क्यूरेटिव गतिविधियों का संचालन पोषण सहयोगिनी द्वारा किया जाता है।
समाचार क्रमांक 203-483
उन्होंने बताया है कि वर्तमान में पन्ना जिले की 05 बाल विकास परियोजना में चतुर्थ चरण का स्नेह शिविर 12 से 24 फरवरी 2018 तक 261 चिन्हांकित बच्चों हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे परियोजना पन्ना ग्रामीण के ग्राम बिल्हा, इटवातिरहा, मझगवां-2, सिलधरा-2, देवरी, परियोजना गुनौर के अन्तर्गत ककरहटा, सुगरहा, सनौरा, दवेगांव, रिछौडा, बरौहा, सिल्हा, मेहगुवां, मडैयन, परियोजना अजयगढ के ग्राम धरमपुर, बडीरूद, बजरंगपुर, परियोजना पवई के ग्राम मनकी, करही, सुनवानी खुर्द, परियोजना पन्ना नवीन के केन्द्र क्र. 30, 05 एवं परियोजना शाहनगर के ग्राम आमा में स्नेह शिविर आयोजित किया जा रहा है। स्नेह शिविरों के समापन पश्चात 06 माह तक क्यूरेटिव गतिविधियों का संचालन पोषण सहयोगिनी द्वारा किया जाता है।
समाचार क्रमांक 203-483
Comments
Post a Comment