मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 फरवरी को जाएगी अजमेर सरीफ
पन्ना 21 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 फरवरी 2018 को अजमेर सरीफ के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि अजमेर सरीफ जाने के लिए 28 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है एवं 3 तीर्थयात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 23 फरवरी को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे।
समाचार क्रमांक 197-477
प्राचार्यो की बैठक आज
समाचार क्रमांक 197-477
प्राचार्यो की बैठक आज
Comments
Post a Comment