मंत्री सुश्री मेहदेले ने बच्चों के साथ खाई खीर-पूरी

पन्ना 27 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेभर में सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले की आदर्श मानी जाने वाली प्राथमिक शाला तारा में आयोजित किया गया। यहां सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग ने बच्चों के साथ खीर-पूरी खाई। इसमें शामिल होकर विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।

    जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष मेहदेले, एसडीएम जे.एस. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना सुश्री तपस्या जैन सहित अन्य अधिकारीगण तथा स्कूली बच्चे सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
समाचार क्रमांक 236-236

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति