गणतंत्र दिवस में मंत्री सुश्री मेहदेले ने ध्वजारोहण करके ली सलामी जिलेभर में हर्ष और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड मैदान में मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ प्रारंभ हुआ। जिसके बाद उन्होंने परेड को सलामी दी। परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा हांथ हिलाकर सबका अभिवादन किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। खुले आकाश में तीन रंगों के गुब्बारे छोडे गए। जिसके बाद राष्ट्रीय सलामी देने के लिए हर्ष फायर किया गया। सेना के सर्वोच्च कमाण्डर महामहिम राष्ट्रपति का जयघोष किया गया। परेड कमाण्डर देविका सिंह बघेल एवं सेकेण्ड इन कमाण्ड सूबेदार सौरभ सिंह चैहान के नेतृत्व में परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। इसमें शामिल 13 दलों ने एक इकाई बन बैण्ड की धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इन दलों में पुलिस, एसएएफ, नगर सेना, सीनियर डिवीजन एनसीसी, जूनियर डिजीवन एनसीसी, जूनियर विंग एनसीसी, एसपीएस छात्र पुलिस केडेट, जेडीजेडब्ल्यू, स्काउट गाईड दलों, रेडक्रास गल्र्स, जूनियर रेडक्रास बालक तथा महिला शौर्य दल शामिल रहे। सभी दलों के नायकों से परिचय के बाद मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तदुपंरात विभिन्न विद्यालयों के 1000 विद्यार्थियों द्वारा बैण्ड की धुन पर आकर्षक सामूहिक पी.टी. प्रस्तुत की तथा सारे जहां से अच्छा गीत का एक सुर में सुमधुर गायन किया।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देश प्रेम की भावना से भरे गीतों के साथ रोचक नृत्य प्रस्तुत किए। इनमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय को प्रथम, मनहर महिला समिति उमावि पन्ना को द्वितीय तथा शा. माॅडल उमावि. पन्ना को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि जूनियर वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर पन्ना को प्रथम, लिस्यु आनन्द विद्यालय को द्वितीय, रायल पब्लिक हाईस्कूल पन्ना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। परेड में सशस्त्र परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम तथा दूसरा पुरस्कार एसएएफ को प्राप्त हुआ। परेड बिना शस्त्र के सीनियर वर्ग में एनसीसी दल आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना को प्रथम तथा एनसीसी सीनियर डिवीजन छत्रसाल पीजी काॅलेज पन्ना को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल दलों में शौर्य दल ने प्रथम एवं जूनियर विंग एनसीसी शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झांकियों में प्रथम स्थान जिला पंचायत, दूसरा स्थान जिला शिक्षा केन्द्र तथा तीसरा स्थान पशु पालन विभाग पन्ना की झांकी को प्राप्त हुआ। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, पवई विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष मेहदेले, संयुक्त संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व श्री आर.के. मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री सतेन्द कुमार सागर, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षदगण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सुश्री मीना मिश्रा, डाॅ. विनय श्रीवास्तव तथा प्रो. प्रमोद अवस्थी ने किया।
समाचार क्रमांक 235-235

Comments
Post a Comment