गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने बिखेरी विकास की किरणें जिला पंचायत की आवास योजना एवं डिजीटल इंडिया की झांकी को मिला प्रथम स्थान
पन्ना 27 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पन्ना में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित की गई। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। लोक नृत्यों एवं गीतों के माध्यम से झांकियों ने गणतंत्र दिवस समारोह में विकास की किरणें बिखेरी। समारोह में जिला पंचायत की प्रधानमंत्री आवास योजना की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान जिला शिक्षा केन्द्र की झांकी को मिला जिसमें कोई बच्चा छूट न जाए शिक्षा के अधिकारों से थीम पर प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना, देश की रक्षा कर रहीं महिलाओं के बढते कदम आदि को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। तृतीय पुरस्कार पशुपालन विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। जिसमें आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन योजना द्वारा दुग्ध उत्पादन बढाने एवं कडक नाथ मुर्गीपालन योजना को दर्शाया गया।
समारोह में कृषि विभाग ने सोलर पम्प तथा उद्यानिकी विभाग की झांकी ने जैविक खेती द्वारा अधिक उत्पादन को प्रदर्शित किया। उद्योग विभाग की झांकी में मेक इन इंडिया/ मेक इन एमपी की तर्ज पर चलाई जा रही शासन की स्वरोजगार योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में न्यूट्रिशन डायनामाइट मुनगा से सुपोषण, स्वास्थ्य विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी में अनुसूचित जाति/जनजाति बस्ती विकास एवं पम्प ऊर्जीकरण योजना को प्रदर्शित किया गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना एवं हर घर में नल हो और हर नल में जल हो के स्वप्न को साकार करती झांकी प्रदर्शित की। समारोह में प्रधानंत्री ग्रामीण सडक योजना, विद्युत मण्डल, जल संसाधन विभाग तथा पुलिस विभाग की भी झांकिया प्रस्तुत की गई।
समाचार क्रमांक 240-240
समारोह में कृषि विभाग ने सोलर पम्प तथा उद्यानिकी विभाग की झांकी ने जैविक खेती द्वारा अधिक उत्पादन को प्रदर्शित किया। उद्योग विभाग की झांकी में मेक इन इंडिया/ मेक इन एमपी की तर्ज पर चलाई जा रही शासन की स्वरोजगार योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में न्यूट्रिशन डायनामाइट मुनगा से सुपोषण, स्वास्थ्य विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी में अनुसूचित जाति/जनजाति बस्ती विकास एवं पम्प ऊर्जीकरण योजना को प्रदर्शित किया गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना एवं हर घर में नल हो और हर नल में जल हो के स्वप्न को साकार करती झांकी प्रदर्शित की। समारोह में प्रधानंत्री ग्रामीण सडक योजना, विद्युत मण्डल, जल संसाधन विभाग तथा पुलिस विभाग की भी झांकिया प्रस्तुत की गई।
समाचार क्रमांक 240-240
Comments
Post a Comment