कृषि साख सहकारी समिति बृजपुर को गेहूॅ उर्पाजन केन्द्र बनाया
पन्ना 29 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में कोई समिति प्रबंधक नही है। उन्होंने बताया कि उपार्जन कार्य किये जाने हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बृजपुर को भारतीय खाद्य निगम द्वारा अनुबंधित वेयर हाउस लक्ष्मीपुर में गेहॅू उपार्जन का कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है।
समाचार क्रमांक 255-255
समाचार क्रमांक 255-255
Comments
Post a Comment