गणतंत्र दिवस परेड में शौर्या दल को प्रथम स्थान

पन्ना 29 जनवरी 18/शौर्या दल महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग की अभिनव व अनूठी पहल है जिसमें प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक शौर्या दल का गठन किया गया है। जो न केवल जन समुदाय को जागरूक करता है, बल्कि समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न, कुपोषण कम करना, एनीमिया नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा विकास, बाल विवाह, दहेज प्रथा रोकथाम, परिवार नियोजन, देशभक्ति, समाज संवेदीकरण का कार्य कर रही है। भरत सिंह राजपूत प्रभारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में शौर्या दल सदस्यों नें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें परेड की कमांडर कु0 उत्तरा त्रिपाठी रहीं। परेड में गौरव चंसौरिया, लेखापाल आशीष शर्मा, सा0 कार्यकर्ता विशेष सहयोग प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 258-258

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति