कलेक्टर ने लक्ष्मीपुर में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी
पन्ना 29 जनवरी 18/जिले में पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर मनोज खत्री के निर्देशन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता द्वारा जिलेभर में कुल 1250 बूथ तैयार किये गये है। इसके अलावा 38 मोबाइल टीम, 69 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इस पूरे चरण के संचालन के लिए 3067 कर्मचारी लगाये गये है। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण का जिला स्तर पर शुभारंभ श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने ग्राम लक्ष्मीपुर के पोलियो बूथ पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीएम डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिले के समस्त नर्सरी स्कूल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए टीम को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के निचले अमले तक अभियान के भलीभांति संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जिले की माॅनीटरिंग टीम द्वारा भी सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 261-261
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीएम डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिले के समस्त नर्सरी स्कूल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए टीम को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के निचले अमले तक अभियान के भलीभांति संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जिले की माॅनीटरिंग टीम द्वारा भी सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 261-261
Comments
Post a Comment