समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित बंद नलजल योजनाओं की सुधार गति पर कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त कन्या विवाह/दिव्यांग विवाह योजना का लाभ दिलाने व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं-कलेक्टर

पन्ना 29 जनवरी 18/पिछली समीक्षा बैठकों में भी बंद नलजल योजनाओं को गति के साथ दुरूस्त करने के निर्देश बार-बार दिए गए हैं। बावजूद इसके अब तक अपेक्षित प्रगति नही आयी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी दल बनाकर संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचे तथा नलजल योजना के दुरूस्तीकरण के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान बंद नलजल योजनाओं की सुधार गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंें आयोजित की गयी थी। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पानी रोको अभियान, आनन्द उत्सव, सौभाग्य योजना, मुनगा से सुपोषण अभियान, फसल गिरदावरी, कन्या विवाह/ दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, स्वरोजगार योजनाओं आदि के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की गयी। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खराब हैण्डपम्पों की जानकारी भी तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने नलजल योजनाओं के सुधार के लिए दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विवाह होना प्रारंभ हो जाएंगे। सभी इच्छुक पात्रों को मुख्यमंत्री कन्या निकाह/विवाह योजना एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी हितग्राहियों को उनके खाते पर भुगतान सुनिश्चित करें। फेल हुए ट्रांजेक्शन में शेष रह गए बैंक खाते भी शीघ्र अद्यतन कराएं। समग्र में आधार सीडिंग का काम शासन के निर्देशानुसार मार्च माह तक पूर्ण करना है। गांव-गांव शिविर लगाकर आधार पंजीयन कराएं। उन्होंने पानी रोको अभियान के अन्तर्गत खेत-तालाब निर्माण के नये काम शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन येजना के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसाइकिल का वितरण किया जाना है। शिक्षा विभाग से जानकारी लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इन बच्चों के आवेदन सामाजिक न्याय विभाग के पोर्टल पर आज ही जमा कराएं। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सौभाग्य योजना के अन्तर्गत नये कनेक्शन वितरण में और गति लाएं। अन्य संबंधित विभाग इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें। ग्राम पंचायत के स्थानीय अमले एवं जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को फसल गिरदावरी का गुणवत्तापूर्ण सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग सभी पेट्रोल पम्प स्टेशन पर शौचालय होना सुनिश्चित करें। समाधान एक दिवस के विधिवत संचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अनुपस्थितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी पात्रों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आनन्द उत्सव आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 248-248

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति