डाईट पन्ना में बैठक 2 फरवरी को
पन्ना 30 जनवरी 18/छात्रावास/आश्रमों के संचालन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 2 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पन्ना के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. सतनामी ने समस्त अधीक्षक/अधीक्षिका अनु.जाति/जनजाति छात्रावास/आश्रम को निर्देश दिए है कि बैठक में एजेण्डानुसार जानकारी सहित निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 264-264
समाचार क्रमांक 264-264
Comments
Post a Comment