प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे जनशिक्षकों के रिक्त पद काउन्सिलिंग 2 फरवरी को
पन्ना 30 जनवरी 18/जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान पन्ना के अन्तर्गत जिले के जनशिक्षकों के रिक्त पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि विकासखण्ड शाहनगर में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक अंग्रेजी विषय समूह का एक पद एवं जिले के 63 जनशिक्षा केन्द्रों के जनशिक्षकों के 30 पद रिक्त है। इन्हें प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक/अध्यापक संवर्ग के उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेज के साथ एक प्रति लेकर जनशिक्षा केन्द्र में 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 274-274
समाचार क्रमांक 274-274
Comments
Post a Comment