मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 30 जनवरी 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार अर्चना सिंह पति भगत उर्फ रामभगत निवासी ग्राम खमतरा तहसील शाहनगर को 24 जुलाई 2017 को सर्प ने काट लिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक अर्चना सिंह के निकटतम वैध वारिस उसके पति भगत उर्फ रामभगत सिंह निवासी खमतरा तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 268-268
समाचार क्रमांक 268-268
Comments
Post a Comment