सेडमैप द्वारा उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित

पन्ना 30 जनवरी 18/राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उधमिता विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केन्द्रा द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 से 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्धेश्यण छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक एवं उद्यमशील बनाना। जागरूकता शिविर में जिला समन्वयक सेडमैप के डॉ0 नंद किशोर पचैरी द्वारा छात्रों को एक वैकल्पिक कैरियर के रूप में उद्यमशीलता व्यक्तित्व विकास सफल उद्यमी बनने के गुण तथा सूक्ष्म लघु उद्योगों की जानकारी दी गई।

    कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ए.आर. रजक द्वारा छात्रों को शासन की योजनाओं की जानकारी समस्याओं से निपटने एवं व्यापार से दोगुनी आमदनी प्राप्त करने तथा बैंकों से ऋण प्राप्त करने के सुझाव दिये गये। उन्होंने पन्ना जिले में और अधिक नवीन छोटे बडे उद्योगों की स्थापना के लिए छात्रों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पॉलीटेक्निक प्राचार्य एवं रश्मि चैरसिया द्वारा उद्यमिता एवं उद्यमशीलता पर जारकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर जिला समन्वायक डॉ0 पचैरी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ0आर.के. चैदहा, रश्मि चैरसिया, संदीप त्रिवेदी, धर्मेन्द्र सिंह विकास अधिकारी एल0आई0सी0 आर0पी0 द्विवेदी एवं पंकज सोनी, शैलू साहू उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 265-265

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति