प्रत्येक फार्म से संबंधित अभिलेख विधिवत संधारित रखने के निर्देश
पन्ना 23 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार जिला पन्ना से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से संबंधित आपके द्वारा किए गए कार्य का आॅडिट कराया जाएगा। जिसके ििलए यह आवश्यक है कि आपके कार्यालय में प्रत्येक फार्म से संबंधित अभिलेख विधिवत संधारित रहे। उन्होंने कहा है कि जहां नाम विलोपित किए गए हैं उनके नोटिस, सूचना पत्र आदि की विधिवत तामीली हो तथा समस्त अभिलेख दिनांकवार व्यवस्थित तरीके से संधारित हों। दिनांक 22 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुनः निर्देश दिए गए है कि रिकार्ड कीपिंग बहुत सुदृढ होना चाहिए ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दल द्वारा किए जाने वाले आॅडिट के दौरान आपकी स्थिति मजबूत रहे। उपरोक्तानुसार निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 299-2987
समाचार क्रमांक 299-2987
Comments
Post a Comment