आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश निरामयम् योजना का हुआ शुभारंभ बीमार न रहेगा अब लाचार, बीमारी को होगा मुफ्त उपचार मंत्री सुश्री महदेले ने जिला अस्पताल में किया आयुष्मान भारत कियोस्क का उद्घाटन जब हम स्वस्थ रहेंगे तब जिला, प्रदेश और पूरा देश स्वस्थ रहेगा- मंत्री सुश्री महदेले


जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले एवं अध्यक्ष खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्होंने बताया कि लगभग 1400 विभिन्न रोग बीमारियों का ईलाज योजना के अन्तर्गत किया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत योजना श्री मनोज खत्री ने उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए बताया कि योजना का लाभ मुख्य रूप से तीन तरह के परिवारों को मिलेगा - पहला सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण 2011 के चिन्हित परिवार, दूसरा मुख्यमंत्री संबल योजना के पंजीकृत परिवार एवं तीसरे मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्रता पर्ची धारक परिवार। उन्होंने बताया कि यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें एक साल में बिना किसी प्रीमियम के 5 लाख तक का ईलाज शासन द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा। इसके लिए मरीज को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होना आवश्यक है। ओपीडी में भर्ती होने पर आयुष्मान मित्र मरीजों का पूरा सहयोग करेंगे। इस योजना से मरीजों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलने के साथ-साथ अस्पताल को भी लाभ होगा। लगभग 70 प्रतिशत राशि रोगी कल्याण समिति को प्राप्त होगी, जिससे अस्पताल की अधोसंरचना का विकास होगा। इतना ही नही संबंधित चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाॅफ को भी आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। योजना के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड कर हेल्थ अवेयरनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। वहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सक्षम बनाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन का निरंतर यह प्रयास रहा है कि आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंच सके। इसी दिशा में आयुष्मान भारत योजना एक बडा कदम है। विदेशों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत अच्छी हैं लेकिन उतनी ही महंगी भी है। देश में कम से कम खर्च पर आमजन तक अच्छी सुविधाएं देने के प्रयास में चुनौतियों का सामना करते हुए यह योजना लायी गयी है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ अंचलों तथा गांवों में सेवाएं देने में डाॅक्टर्स में कम रूझान देखा जा रहा है। शासन द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं कि डाॅक्टर्स को गांव में सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जा सके। देश विकसित होगा जब देश स्वस्थ रहेगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि हमारा देश विश्व के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों में शामिल है। ऐसे में इतनी बडी जनसंख्या को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्योंकि जनसंख्या जितनी बडी होती है उसके लिए उतने ही अधिक संसाधनों की आवश्यकता पडती है। समाज के एक बडे वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और समग्र आईडी होना आवश्यक है। जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव था जिसे धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक चिकित्सीय स्टाॅफ की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए क्योंकि जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी जिला, प्रदेश एवं देश स्वस्थ रहेगा। उन्होंने माननीय् प्रधानमंत्री जी को इस महत्वकांक्षी योजना के लिए जिलेवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
हितग्राहियों को वितरित किए गए गोल्डन ई-कार्ड
योजना के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को गोल्डन ई-कार्ड वितरित किए गए। मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले सहित अन्य अतिथियों ने हितग्राही रमेश प्रजापति, मुजाहिद रजा, मुकेश कुशवाहा, दयाराम विश्वकर्मा एवं नत्थूलाल को मंच से टोकन स्वरूप गोल्डन ई-कार्ड प्रदाय किए गए। शेष हितग्राहियों को जिला अस्पताल द्वारा कार्ड वितरित किए जाएंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए यह दस्तावेज आवश्यक
आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश निरामयम् योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में डाॅ. श्वेता सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए चयनित तीनों वर्ग के हितग्र्राहियों के पास आधार कार्ड, फोटोग्राफ, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं असंगठित श्रमिकों के पास संबल योजना का कार्ड होना आवश्यक है। जिला अस्पताल में एक आयुष्मान भारत कियोस्क (हेल्पडेस्क) स्थापित किया गया है। जिसमें वर्तमान में दो आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया गया है। मरीज को भर्ती के दौरान यह आयुष्मान मित्र उनका पूरा सहयोग करेंगे। मरीज को चिन्हित अस्पताल में जाकर अपना एनरोलमेंट कराना होगा। ई-रिकार्ड के सत्यापन तथा अनुमोदन के बाद हितग्राहियांे को गोल्डन ई-कार्ड प्रदाय किया जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अध्यक्ष को.आ.प्रे. श्री बृजेन्द्र गर्ग, श्री आशुतोष महदेले, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिमोहन रावत, अस्पताल प्रशासक श्री हरिशंकर त्रिपाठी सहित समस्त चिकित्सकीय स्टाॅफ, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा आमजन मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 293-2981
Comments
Post a Comment