रिकार्डिंग सुरक्षित रखने श्री शिवहरे को दायित्व सौंपा
पन्ना 23 सितंबर 18/अपर कलेक्टर श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम मशीनों का भण्डारण शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना किया गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में स्थापित डीबीआर में की जाती है जिसका निरंतर बैकअप लेकर रिकार्डिंग सुरक्षित रखना आवश्यक है। बैकअप लेने, उसे सुरक्षित रखने तथा आवश्यकता होने पर अवलोकन हेतु प्रस्तुत करने का दायित्व श्री मुकेश शिवहरे प्रबंधक लोक सेवा जिला पन्ना को सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 295-2983
समाचार क्रमांक 295-2983
Comments
Post a Comment