मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी य¨जना का दूसरे वर्ष लाभ लेने करें आवेदन
पन्ना 23 सितंबर 18/मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी य¨जना में जिन विद्यार्थिय¨ं ने सत्र 2017-18 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर लाभ प्राप्त किया है, वे अपने पुराने लाॅगिन आईडी अ©र पासवर्ड से प¨र्टल पर उपलब्ध रिन्यु विकल्प में जाकर द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र के साथ प्रथम वर्ष की अंकसूची, द्वितीय वर्ष की प्रवेश पर्ची अ©र द्वितीय वर्ष की फीस का विवरण/रसीद क¨ अनिवार्य रूप से अपल¨ड करना ह¨गा।
मध्यप्रदेश स्थित सभी संस्थान¨ं में प्रथम वर्ष में सत्यापन एवं अग्रेषण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही इस वर्ष की कार्यवाही की जानी है। मध्यप्रदेश के बाहर स्थित लाभार्थिय¨ं के आवदेन-पत्र क¨ आॅनलाइन सत्यापन करने के साथ ही आवेदन-पत्र अ©र जरूरी दस्तावेज¨ं की हार्ड काॅपी तथा सत्यापन स्लिप संचालनालय तकनीकी शिक्षा क¨ भेजना ह¨गा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी य¨जना के प¨र्टल पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 300-2988
मध्यप्रदेश स्थित सभी संस्थान¨ं में प्रथम वर्ष में सत्यापन एवं अग्रेषण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही इस वर्ष की कार्यवाही की जानी है। मध्यप्रदेश के बाहर स्थित लाभार्थिय¨ं के आवदेन-पत्र क¨ आॅनलाइन सत्यापन करने के साथ ही आवेदन-पत्र अ©र जरूरी दस्तावेज¨ं की हार्ड काॅपी तथा सत्यापन स्लिप संचालनालय तकनीकी शिक्षा क¨ भेजना ह¨गा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी य¨जना के प¨र्टल पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 300-2988
Comments
Post a Comment