
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को विभागीय योजनाओं में लाभ लेने हेतु नये साफ्टवेयर के अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण कराए जाने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार प्रोफाइल पंजीयन हेतु एप्लीकेशन को प्रदेश के समस्त जिले के कियोस्क केन्द्र (एमपी आॅनलाइन, सीएससी एवं लोक सेवा केन्द्रों) में उपलब्ध कराया गया है। इन केन्द्रों के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण का कार्य जिले में प्रारंभ किया गया है। इस कार्य को सम्पादन करने के लिए आवेदकों हेतु कियोस्क सेंटर की सेवा शुल्क प्रति आवेदक राशि 10 रूपये मात्र निर्धारित किया गया है जिसका भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। जिसमें हितग्राही का आधार नम्बर, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र एवं समग्र परिवार आईडी एवं सदस्य आईडी की जानकारी आवश्यक होगी। हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण विभागीय बेवसाइड ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से किया जा सकता है। विभागीय बेवसाइड पर आॅनलाइन पंजीकरण की सुविधा आॅनलाइन सेवाओं पर उपलब्ध कराई गयी है। हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण नही कराए जाने से छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा अन्य योजनाओं का लाभ नही दिया जा सकेगा।
उन्होंने प्राचार्य शा. महा. पन्ना, गुनौर, अमानगंज, पवई, शाहनगर एवं अजयगढ़, प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक पन्ना/पवई, प्राचार्य शासकीय डाइट पन्ना तथा अधीक्षक आईटीआई पन्ना, गुनौर एवं मोहन्द्रा को निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त स्कूलों/काॅलेजों मेें अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं का हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 312-3000
Comments
Post a Comment