राजस्व अधिकारियों के मध्य किया गया कार्यविभाजन लिंक अधिकारी नियुक्त
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के उपस्थित हो जाने के उपरांत प्रशासनिक कार्यो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व कार्य विभाजन आदेश को संशोधित करते हुए नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है।
नवागत श्री जे.पी. धुर्वे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी का कार्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का दायित्व निर्वाहन करेंगे। आप तहसीलों के मूल राजस्व प्रकरण, अपील प्रकरणें, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 राजस्व पुस्तक परिपत्र तथा अन्य कार्यपालिक निर्देशों के तहत लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रकरणों का निराकरण के अन्तर्गत जिले के अपीलीय प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। इसके अलावा शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, विधानसभा/लोकसभा प्रश्न, खाद्य शाखा, भूअर्जन, विभागीय जांच, विवाह अधिकारी, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अवकाश एवं भविष्य निधि प्रकरणों का निराकरण, शस्त्र अनुज्ञप्ति नवीनीकरण, फौती वारिस के शस्त्र लाइसेन्स निराकरण, आम्र्स एक्ट के तहत अभियोजन स्वीकृति, एक लाख रूपये तक के देयकों की स्वीकृति एवं आहरण, नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित कार्य, अवैध कालोनियों का नियमितीकरण तथा अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा और मानव अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण आदि कार्य सम्पादित करेंगे।
इसी प्र्रकार श्री धुर्वे प्रभारी अधिकारी के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य/ स्थानीय निर्वाचन पन्ना। धर्मार्थ/धर्मस्व शाखा, शिकायत/सीएम मानिट/सी.एस.मानिट/सीएम हेल्पलाईन/पीजीआर। राजस्व लेखा/राजस्व आडिट/आरआरसी एवं अन्य वसूली। माननीय मंत्री, सांसद, विधायकगणों से प्राप्त आवेदन पत्रों/शिकायतों पर कार्यवाही। प्रभारी अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण विकास अभिकरण। प्रभारी अधिकारी गैर बैंकिग कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही। शासकीय प्रयोजन के लिए निजी भवनों का किराया निर्धारण करने का अधिकार। स्टेनो शाखा, कार्यालय अधीक्षक/प्रधान प्रतिलिपिकार। राहत आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास। माननीय मुख्यमंत्री/मंत्री स्वैच्छानुदान से संबंधित प्रकरणों के स्वीकृत के अधिकार। विधि शाखा, स्थापना शाखा तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे।
श्री बी.बी. पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी/अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग का कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार सत्कार अधिकारी, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अधीन सक्षम अधिकारी। उपखण्ड सीमा के अन्तर्गत नजूल क्षेत्र के लिए नजूल अधिकारी। अनुविभाग क्षेत्र अन्तर्गत सोलेशियम फंड संबंधी कार्य। अनुविभाग अन्तर्गत भाडा नियंत्रण अधिकारी। अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत लोक न्यास पंजीयन संबंधी कार्य। अनुविभाग अन्तर्गत भू-अर्जन से संबंधित कार्य। रूपये 10 हजार तक देयकों को स्वीकृत/आहरण के अधिकार। मा. न्यायालय एवं लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों की न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर कोर्ट फीस की राशि वापिस करने का कार्य सम्पादित करेंगे। प्रभारी अधिकारी जनभागीदारी शाखा/कलेक्टर संधारण समिति पन्ना, रीडर कलेक्टर न्यायालय शाखा, जनगणना शाखा, नजूल शाखा, भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन शाखा। प्रभारी अधिकारी जनभागीदारी शाखा/कलेक्टर संधारण समिति पन्ना एवं कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे।
श्री भूपेन्द्र रावत (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर/कार्यपालिक दण्डाधिकारी पन्ना प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार नया/पुराना शाखा। जनसुनवाई/टी.एल. शाखा, आवक/जावक शाखा, कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे। सुश्री आयुषी जैन (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर/कार्यपालिक दण्डाधिकारी पन्ना सिटीजन चार्टर/सूचना का अधिकार शाखा। होमगार्ड एवं अन्य कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगी।
समाचार क्रमांक 308-2996
नवागत श्री जे.पी. धुर्वे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी का कार्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का दायित्व निर्वाहन करेंगे। आप तहसीलों के मूल राजस्व प्रकरण, अपील प्रकरणें, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 राजस्व पुस्तक परिपत्र तथा अन्य कार्यपालिक निर्देशों के तहत लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रकरणों का निराकरण के अन्तर्गत जिले के अपीलीय प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। इसके अलावा शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, विधानसभा/लोकसभा प्रश्न, खाद्य शाखा, भूअर्जन, विभागीय जांच, विवाह अधिकारी, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अवकाश एवं भविष्य निधि प्रकरणों का निराकरण, शस्त्र अनुज्ञप्ति नवीनीकरण, फौती वारिस के शस्त्र लाइसेन्स निराकरण, आम्र्स एक्ट के तहत अभियोजन स्वीकृति, एक लाख रूपये तक के देयकों की स्वीकृति एवं आहरण, नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित कार्य, अवैध कालोनियों का नियमितीकरण तथा अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा और मानव अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण आदि कार्य सम्पादित करेंगे।
इसी प्र्रकार श्री धुर्वे प्रभारी अधिकारी के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य/ स्थानीय निर्वाचन पन्ना। धर्मार्थ/धर्मस्व शाखा, शिकायत/सीएम मानिट/सी.एस.मानिट/सीएम हेल्पलाईन/पीजीआर। राजस्व लेखा/राजस्व आडिट/आरआरसी एवं अन्य वसूली। माननीय मंत्री, सांसद, विधायकगणों से प्राप्त आवेदन पत्रों/शिकायतों पर कार्यवाही। प्रभारी अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण विकास अभिकरण। प्रभारी अधिकारी गैर बैंकिग कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही। शासकीय प्रयोजन के लिए निजी भवनों का किराया निर्धारण करने का अधिकार। स्टेनो शाखा, कार्यालय अधीक्षक/प्रधान प्रतिलिपिकार। राहत आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास। माननीय मुख्यमंत्री/मंत्री स्वैच्छानुदान से संबंधित प्रकरणों के स्वीकृत के अधिकार। विधि शाखा, स्थापना शाखा तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे।
श्री बी.बी. पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी/अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग का कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार सत्कार अधिकारी, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अधीन सक्षम अधिकारी। उपखण्ड सीमा के अन्तर्गत नजूल क्षेत्र के लिए नजूल अधिकारी। अनुविभाग क्षेत्र अन्तर्गत सोलेशियम फंड संबंधी कार्य। अनुविभाग अन्तर्गत भाडा नियंत्रण अधिकारी। अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत लोक न्यास पंजीयन संबंधी कार्य। अनुविभाग अन्तर्गत भू-अर्जन से संबंधित कार्य। रूपये 10 हजार तक देयकों को स्वीकृत/आहरण के अधिकार। मा. न्यायालय एवं लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों की न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर कोर्ट फीस की राशि वापिस करने का कार्य सम्पादित करेंगे। प्रभारी अधिकारी जनभागीदारी शाखा/कलेक्टर संधारण समिति पन्ना, रीडर कलेक्टर न्यायालय शाखा, जनगणना शाखा, नजूल शाखा, भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन शाखा। प्रभारी अधिकारी जनभागीदारी शाखा/कलेक्टर संधारण समिति पन्ना एवं कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे।
श्री भूपेन्द्र रावत (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर/कार्यपालिक दण्डाधिकारी पन्ना प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार नया/पुराना शाखा। जनसुनवाई/टी.एल. शाखा, आवक/जावक शाखा, कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगे। सुश्री आयुषी जैन (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर/कार्यपालिक दण्डाधिकारी पन्ना सिटीजन चार्टर/सूचना का अधिकार शाखा। होमगार्ड एवं अन्य कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य सम्पादित करेंगी।
समाचार क्रमांक 308-2996
Comments
Post a Comment